Azamgarh news:9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी धनंजय मिश्रा ने दी जानकारी

आजमगढ़:अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ धनंजय कुमार मिश्रा ने अवगत कराया है कि माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09 सितम्बर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन तथा आम जन को इसकी जानकारी हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन जनपद आजमगढ़ में दिनांक 20 जुलाई 2023 व 21 जुलाई 2023 को आ रहा है।माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से जनपद न्यायालय परिसर के गेट नं0-03 से प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के विभिन्न तहसीलों में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया जायेगा।


