133 वीं जयंती बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
आजमगढ़।स्थानीय तहसील मेहनगर के गांव से लेकर कस्बा नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाजे डीजे के साथ मनाई गई, बहुत से स्थानों पर सभा भी की गई , तीजा देवी सहदेव गौतम सेवा ट्रस्ट मेहनगर, आजमगढ़ के तरफ से बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती डाक्टर भरथ गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई, जिसे सम्बोधित करते हुए डाक्टर भरथ गौतम ने बताया कि हम लोगों को बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलना चाहिए, बाबा रामदेव ने गरीबों के उत्थान के लिए जो कार्य किया वह अस्मरणीय है, समाज में तमाम प्रकार की बुराइयां फैली हुई थी जिसे जड़ से समाप्त करने का कार्य किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की उप चेयरमैन डाक्टर सुनीता गौतम, गुलाबी देवी, रामकिशोर, बासमती देवी, अरविन्द यादव, मुकेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।