आजमगढ़ में PET देते पकड़ा गया मुन्ना भाई,दूसरे के नाम पर दे रहे थे परीक्षा,बिहार के आरोपी हुए गिरफ्तार
सुपर फास्ट टाइम से साजिद खान की रिपोर्ट
फरिहा/आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने PET-2023 परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आज रविवार को शिब्ली नेशनल इन्टर कालेज के केन्द्राध्यक्ष जैद नूरूल्लाह पुत्र स्व0 अब्दुल अली निवासी ग्राम बड़हरिया थाना निजामाबाद मय हमराह उ0नि0 मेहरे आलम द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ में PET परीक्षा -2023 में विकास यादव पुत्र अवधेश यादव के स्थान पर अन्य व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र चुनचुन शाह ग्राम सोनवर्सा पो0 थाना सिंधवलिया जिला गोपालगंज बिहार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिसके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। केन्द्रध्यक्ष जैद नूरुल्लाह द्वारा अभियुक्त मुकेश कुमार को थाना स्थानीय पर सुपूर्द किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 620/23 धारा 419/420/647/648/471 भादवि 6/10 उ0 प्र0 सार्व0 परीक्षा अधि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। आज शिब्ली नेशनल इन्टर कालेज आजमगढ़ के केन्द्राध्यक्ष जैद नूरूल्लाह पुत्र स्व0 अब्दुल अली निवासी ग्राम बड़हरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ मय हमराह उ0नि0 मेहरे आलम द्वारा PET परीक्षा -2023 के दौरान पकडे अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र चुनचुन शाह ग्राम सोनवर्सा पो0 थाना सिंधवलिया जिला गोपालगंज बिहार को थाना स्थानीय पर समय करीब 15.10 बजे सुपूर्द किया गया।