Azamgarh news:दबंगों ने मारपीट कर किया घायल
रिपोर्ट: विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के खदरा गांव के अनुसुचित बस्ती के पांच लोगों ने गांव के दर्जनभर लोगों के ऊपर घर पर चढ़कर मारपीट करने तथा पथराव करने का आरोप लगाते हुए दीदारगंज थाने में तहरीर दिया है। गांव के शीतला पुत्र रामनयन, राजेश, अनिल पुत्रगण राम सुधार, आरती पत्नी इंद्रेश व संगीता पत्नी शीतला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे गांव के ही दर्जन भर लोगों द्वारा घर पर चढ़कर महिलाओं बच्चों को मारा पीटा गया तथा पथराव किया गया। जिसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर वापस चली गई। शनिवार की सुबह फिर मनबढ़ लोगों के द्वारा सत्यम पुत्र शीतला गौतम को घर पर चढ़कर मारा पीटा गया तथा गाली गलौज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।