Azamgarh :मारपीट व जान से मारने की धमकी पर एक गिरफ्तार
मारपीट व जान से मारने की धमकी पर एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
तरवां थाना अंतर्गत वादिनी ने थाना मेंहनगर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 02.05.2025 को ससुरालीजन/परिवारिकजन द्वारा प्रताडित करते हुये गाली गलौज देते हुये मारना पीटना जिससे तीन माह का गर्भपात हो गया तथा जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 253/25 धारा 115(2)/352/351(3)/63क/85/89 बीएनएस पंजीकृत हुआ जिसमें विवेचना से धारा 63 क से 64 वीएनएस में तरमीम किया गया विवेचना नि0अपराध जय प्रकाश यादव द्वारा प्रचलित है ।
आज रविवार को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लालबाबू यादव पुत्र स्व0 बल्ली यादव सा0 विजयीपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र 64 वर्ष को अभियुक्त के घर से 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया