आजमगढ़:खुद को पता नहीं कि पीड़ित के घर चोरी हुई है दाउदपुर में एक ही रात मे दो लोगों के घर में चोरी, एक हिरासत में पुलिस के सामने भाग गया चोर, पुलिस पकड़ने में नाकाम
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में शुक्रवार की बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों मे आभूषण नकद समेत लाखों का माल पार किया है पुलिस ने मौके का मुआयना कर वापस लौट गई स्थानीय थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी इंदल पटेल के घर अज्ञात चोरों ने घर के पिछले हिस्से से छत के सहारे सीढी से अंदर प्रवेश किया वहीं चोरों ने कमरे में सो रहे लोगों को बाहर से दरवाजा की सिटकनी बंद कर दी और आराम से बक्शा, गोदरेज से आभूषण कपड़ा सममेत लगभग 10 लाख का माल पार कर दिया । पीड़ित को जब आवाज सुनाई तो उसने अगल-बगल सूचना दी साथ ही 112 नंबर भी डायल किया मौके पर 112 नंबर की पुलिस वाहन पहुंची इसके बाद भी पुलिस के सामने एक चोर छत से कूद कर भागा लेकिन उजाला ना होने के कारण पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही वही इसी गांव में सुबह लोग एक अटैची कुछ दूरी पर धान के खेत में मिली । इंदल को दिखाने पर पता चला कि वह इसकी अटैची नहीं है वह किसी और की है अटैची में कागजात के आधार पर वह गांव के ही पारस की थी लोगों ने भारत को सूचना दिया तो पता चला कि उनके घर भी चोरी हुई है पारस के घर से भी आभूषण कपड़ा समेत लगभग 5 लाख का चोरी हुआ दोनों पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने खाना पूर्ति कर वापस लौट गई वही बताया जा रहा है पीड़ितों के बताने पर दो लोगों का नाम प्रकाश में आया है पुलिस ने एक को हिरासत में भी ले लिया गया है