Akola news:डॉ. इकबाल के. जी. प्राथ एवं माध्यमिक शाला में अभिभावकों की बैठक
महराष्ट्र अकोला मोहम्मद जुनैद
अकोट:स्थानीय डॉ . इक्बाल के. जी. प्राय व माध्यमिक शाला में गत दिनो पालक सभा ली गई। जीसमे छात्रों को उमदा तालीम उच्च संस्कार और अच्छे स्वभाव ‘दिए जाने पर जोर दिया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अब्दुस सुभान ने की मंच पर संस्था के पदाधिकारी अ.तबाब, मोहम्मद आरीफ ,अंसार अहेमद खान और मोहम्मद एजाज़ आदि मान्यवर उपस्थित था,कुरआन पाक की तिलावत से कार्यक्रम का आरंभ हुआ उपस्थित मान्यवरों ने अपने विचार रखे फिर पालको के विचार लिए गए इसके बाद अब्दुस सुभान साहेब ने अध्यक्षीय भाषण दिया । , इस मौके पर बडी संख्या में छात्र एवं पालक को की उपस्थित थी।