विज्ञापन का पोस्टर देख निर्माता को 'रॉकस्टार’ के लिए पसंद आ गई थीं नरगिस

[ad_1]

मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस फाखरी के सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ को भला कौन भूल सकता है। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रॉकस्टार’ कैसे मिली थी।

नरगिस फिल्म निर्माता फराह खान के साथ बातचीत कर रही थीं। फराह ने अभिनेत्री को अपने यूट्यूब चैनल के लिए खाना बनाने के लिए अपने घर आमंत्रित किया था। व्लॉग में नरगिस ने झटपट एक सेहतमंद सब्जी बनाई।

व्लॉग में फराह ने नरगिस से पूछा कि जब वह इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ‘रॉकस्टार’ में थीं, तब वह किस देश से थीं? इस पर नरगिस ने कहा, मैं उस समय डेनमार्क, कोपेनहेगन में रह रही थी।”

अभिनेत्री ने बताया कि ग्रीस में उनके द्वारा शूट किए गए एक विज्ञापन की बदौलत उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रॉकस्टार’ मिली थी।

फराह ने फिर पूछा, “रॉकस्टार निर्माताओं ने आपको कैसे खोजा, इस पर नरगिस ने जवाब देते हुए कहा, जब मैं ग्रीस में रहती थी। मैं एक मॉडल थी और मुझे एक ज्वेलरी विज्ञापन के लिए एक काम मिला था। एक मॉडल के रूप में हम नहीं जानते थे कि विज्ञापन कहां जा रहे हैं। वे बस इतना कहते थे कि आपको काम पर रखा गया है, वे हमें पैसे देते थे और हम काम करते थे।”

किस्मत को श्रेय देते हुए उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे (निर्माता) पोस्टर्स की वजह से मुझे ढूंढ रहे थे, इसलिए उन्होंने शूटिंग करने वाली भारतीय प्रोडक्शन कंपनी से मेरा ईमेल पाया। यही किस्मत है।

म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा ‘रॉकस्टार ‘ में नरगिस फाखरी के साथ रणबीर कपूर, अदिति राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, शेरनाज पटेल, कुमुद मिश्रा, संजना सांघी, आकाश दहिया और शम्मी कपूर अहम रोल में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button