युवक के साथ बीच सड़क बदमाशो ने चाकू मारकर की लूट,50 हजार रु और मोबाइल लेकर हुए फरार,सिसीटीवी में वारदात हुई कैद
Miscreants looted a young man by stabbing him in the middle of the road, fled with Rs 50,000 and mobile, the incident was captured on CCTV
जबलपुर के हनुमानताल थानांतर्गत फूटाताल में बीच सड़क 5 बदमाशो ने एक युवक के ऊपर चाकुओं से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए युवक से 50 हजार रु और मोबाइल फोन लेकर बदमाश फरार हो गए।वही घायल युवक को जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती करवाया गया है।जहा घायल युवक की रिपोर्ट पर हनुमान ताल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सिसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।वही पुलिस ने दो आरोपियो को चिन्हित कर लिया है।जहा घायल युवक ने बताया की वह जूते का काम करता है गोरन्दी मे रहता किसी काम से वह घर से निकल कर जा रहा था।वही फूटाताल पहुचने पर अचानक से 5 लड़के आए और रुपए की मांग कर चाकू से हमला करते हुए जेब मे रखे 50 हजार रु और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। और आरोपी जल्दी गिरफ्तार हो जाएंगे
बाइट–मो निसार–पीड़ित
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट