मतदाताओ की बूथों पर उमड़ी भींड

जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।

लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण में बांसगांव सुरक्षित और सलेमपुर संसदीय सीट पर हुए मतदान में दोपहर तक बूथों पर भींड जमी रही। संसदीय सीट पर अपना रहनुमा चुनने के लिए मतदाताओं का उत्साह के साथ मतदान किया । मतदान शुरु होते ही सुबह से ही मतदाताओं का हुजूम जगह-जगह देखने को मिला। बूथों पर सुरक्षित मतदान करने के लिए पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा। मतदान को लेकर उत्साहित युवाओं ने पंचायत चुनाव की तरह मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए मतदाताओं को बाइक, इस रिक्सा, चार पहिया वाहन से लेकर बूथों तक पहुंचाते रहे। बूथों पर बीएलओ, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी, प्रधान आदि मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथों के समीप जमे रहे।

कहीं कहीं मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिलने से वह निराश हो कर घर वापस लौट गए। नए मतदाताओं में पहली बार मतदान को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह रहा।

लार के दोगारी मिश्र में बीएलओ की बजह से प्रियंका तिवारी, राम प्रवेश यादव, प्रतिभा तिवारी, प्रेम प्रकाश यादव, रागिनी तिवारी, जय प्रकाश तिवारी, दुर्गेश यादव आदि सहित सैकड़ों मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला। वोटर लिस्ट में नाम गायब होने से मतदाताओं में भारी आक्रोश रहा। मतदाताओं ने उपजिलाधिकारी सलेमपुर गिरीश झां से दूरभाष पर बीएलओ पर आरोप लगाते हुए शिकायत किया। एसडीएम सलेमपुर ने मतदाताओ को आश्वस्त किया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और बीएलओ के दोषी पाए जाने पर कार्यवाही किया जाएगा। मेहरौना में बूथ संख्या 327 पर इवीएम मशीन की खराबी से लगभग एक घंटा तक मतदान प्रभावित रहा और सैकड़ों की संख्या में मतदाता घरों को वापस लौट गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट और इंजीनियरों की टीम के ठीक करने के बाद मतदान शुरु हुआ। बांसगांव सुरक्षित सीट के मईलौटा बूथ संख्या 340 पर इवीएम की खराबी से कुछ देर तक मतदान प्रभावित रहा। दोपहर तक बूथों पर लम्बी लाइन लगी रही। दोपहर 1 बजे के बाद बूथों पर जगह-जगह सन्नाटा पसरा रहा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button