डबल इंजन की सरकार व्दारा विकाश का झूठा दावा भिवंडी वाडा़ राज्यमार्ग की दुर्दशा पर लिखते हुए रुह काप जाती है
False claims of development by the double engine government. The soul shivers while writing about the plight of Bhiwandi Wada State Highway.
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी से होकर वाडा़ की तरफ जाने वाली राज्यमार्ग की हालात दिन प्रतिदिन और खराब होती जा रही हैं। महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद इस राज्यमार्ग का कोई वारिस नहीं दिखाई देता। वाहन चालक,पदचारी, स्थानिकों का बुरा हाल हो रहा है। इस मार्ग से गुजरने के लिये लोग कफन बांध कर चर से निकल रहे हैं। बिल बार आंदोलन के बावजूद संबधित विभाग कुंभकर्णी नीद सोया हुआ हैं।भिवंडी वाडा़ राज्यमार्ग तेज बरसात के कारण झीलों में बदल गया है। जगह जगह बडे बडे खड्डे हो गये हैं। उन खड्डों में जल जमाव हो जाने के कारण सड़के झील और तालाब जैसी दिखाई दे रही हैं। सड़को पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। दो चाकी तीन चाकी व चार चाकी वाहनों का आना जाना ना के बराबर हो गया है। अस्पताल जाने वाले मरीजों का बबुरा हाल हैं। शिक्षा ग्रहण करने वाले क्षात्र घरों से निकलना भी नहीं चाहते। व्यापारी परेशान,नौकरी करने वाले भी परेशान, राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ता। स्थानीय विधायक शांताराम मोरे और ग्रामीणों ने संबधित विभाग के अधिकारियो के साथ दौरा भी कर चुके हैं। विधायक के आदेश के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।