महिला बीट पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का करें निर्वहन: एसपी
निर्धारित की गई महिला बीट अधिकारियों को एसपी ने कराया उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं के सशक्तिकरण व उनके सम्मान, सुरक्षा तथा महिला संबंधित समस्याओं शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट का निर्धारण किया गया है।
पुलिस लाइन सभागार कक्ष में गुरुवार को एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराया गया।
इस दौरान एसपी ने महिला बीट पुलिस अधिकारियों व महिला आरक्षियों को अपने-अपने क्षेत्रों, बीट में भ्रमणकर ई-बुकलेट के माध्यम व पंचायत भवन, मिशन शक्ति कक्ष, सार्वजनिक स्थानों पर चौपाल आयोजन कर बेसहारा, तलाकशुदा, विधवा, परित्यक्त महिलाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व महिला संबंधित हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में 112, महिला संबंधित शिकायतों के लिए 1090 व रेल यात्रा के दौरान 182 हेल्पलाइन का उपयोग के संबंध में महिलाओं को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। महिलाओं से संवाद कर उन्हें बेझिझक बातचीत करने व अपनी समस्याओं व शिकायतों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करें। सभी महिला बीट अधिकारियों को अपने बीट की महिलाओं, आशा बहुओं, एएनएम, शिक्षा मित्रों एवं अन्य समाजसेवी महिलाओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर निरंतर संपर्क व संवाद किए जाने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।