आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस की सरानीय कार्यवाई

Appreciable action by police under Operation Muskan

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी पुलिस व्दारा इन दिनो समाजिक सुधार तथा बच्चों की आजादी और शिक्षित युवकों के शिल्पकार की भूमिका निभाते हुए भारत के नये निर्माण की कल्पना में अनोखा कदम उठाते हुए आपरेशन मुश्कान अभियान की सुरुआत की है।इस अभियान के तहत भीख माग रहे छोटे छोटे बच्चों और बाल मजदूरी कर रहे नाबालिकों को ताबे में लेकर उन बच्चों के माता पिता को बुलाकर उनके हवाले सुपुर्द करके उन्हे शिक्षा के प्रति जागरुक करनें का सराहनीय कार्य कर रही है।
भिवंडी निजामपुरा पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत मामा भांजा दरगाह पर कार्यवाई करते हुए चार छोटे छोटे बच्चियों को बिना अपने माता पिता के उपस्थिती में भीख मागते पाया। सचमुच उन बच्चों के चेहरे से मुश्कान गायब थी। पुलिस ने उन्हे बुलाकर उनका नाम पूंछा बच्चों ने अपना नाम बताया फिर पुलिस ने उनके माता पिता का नाम और पते की पूंछ ताछ करते हुए उनके माता को बुलाकर उनको सुपुर्द कर के एक अनोखा सराहनीय कार्य किया है। पुलिस के इस किर्यकी पूरे शहर में सराहना की जा रही है। इस आपरेशन को सफल बनाने के लिये सहायक पुलिस निरिक्षक अमित गोते, वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक अव्हाड, के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार सुरेश राठोर,पुलिस कांस्टेबल रविंद्र नागरे,महिला पुलिस नाईक और आशा जाधव, ने इस आपरेशन मुश्कान को अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button