Azamgarh :नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान बी पैक्स रानी की सराय में किया गया आयोजित किसानों को दी गई जानकारी

नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान बी पैक्स रानी की सराय में किया गया आयोजित किसानों को दी गई जानकारी

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन बी पैक्स रानी की सराय विकासखंड रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता आजमगढ़ श्री अजय कुमार व अध्यक्षता सभापति श्री राम बदन मौर्य की उपस्थिति में हुई
क्षेत्र प्रबंधक इफको आजमगढ़ द्वारा किसानों को फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई किसानों को नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया प्लस के प्रयोग विधि एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई नैनो डीएपी के 5 मिली लीटर प्रति किलो की दर से बीज शोध एवं 5 मिली लीटर प्रति लीटर के दर से जड़ शोधन करने के बाद आधा घंटा का सुखाए उसके बाद बुवाई रोपाई कर दें एवं जब फसल में पत्तियां आ जाए तो नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी का एक साथ 4ml/ लीटर के दर से पानी में गोल बनाकर छिड़काव करें द्वितीय यूरिया टापड्रेसिंग में सभी किसान भाई दानेदार यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का छिड़काव पत्तियों पर करें और यदि धान की फसल में जिंक की कमी का लक्षण दिख रहे हैं तो नैनो यूरिया के साथ नैनो जिंक 1- 2 मिली लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव कर सकते हैं ।
अपर जिला सहकरी अधिकारी श्री शशि सौरभ राय ने कहा कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग से कृषकों के लागत में भी कमी आएगी साथ ही यूरिया एवं डीएपी के अत्यधिक प्रयोग से जल मृदा पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया। आगामी रवि सीजन में सभी किसान भाई मुख्य फसलों में गेहूं सरसों आलू चना मटर में नैनो डीएपी से बीज शोधित कर बुवाई करें एवं दानेदार डीएपी की मात्रा आधी प्रयोग करें नैनो डीएपी 500 मिलीलीटर की बोतल से 100 किलोग्राम बीज को शोधित कर सकते हैं एवं मात्र ₹600 की है जो की दानेदार डीएपी से काफी सस्ता है नैनो डीएपी के प्रयोग से लागत में कमी आएगी साथी उत्पादन के साथ उत्पाद की गुणवत्ता भी बढ़ती है ।
अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री पशुपति प्रसाद खरे ने किसानों को सागरिका कंसोर्टियां एवं जल विलय उर्वरक के बारे में जानकारी दी गई ।
मुख्य अतिथि द्वारा कृषकों को संतुलित मात्रा में उर्वरक प्रयोग के साथ नैनो तकनीक पर आधारित नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी एवं नैनो जिंक के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं दानेदार उर्वरकों पर भारत सरकार द्वारा दी जा रही भारी भरकम सब्सिडी से भी औगत कराया गया।
समिति अध्यक्ष राम भजन मौर्य द्वारा नैनो उर्वरकों के परिणाम को लेकर अपना अनुभव भी साझा किया गया जिसमें नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस का प्रयोग गेहूं एवं धान की फसल में किया गया था इससे लागत में कमी के साथ उत्पादन भी अधिक हुआ साथ ही उत्पाद की गुणवत्ता भी बढ़ी।साथ ही ड्रोन के माध्यम से स्प्रे करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता श्री पशुपति प्रसाद खरे, अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता श्री शशि सौरभ राय, अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता श्री मनोज कुमार यादव, अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता श्री मो इलियास सहायक विकास अधिकारी सहकारिता श्री राजेन्द्र प्रसाद सहायक विकास अधिकारी सहकारिता श्री विनोद कुमार यादव सहायक विकास अधिकारी सहकारिता श्री विनोद कुमार यादव सहायक विकाश अधिकारी सहकारिता श्री रामानंद सिंह यादव सहायक विकाश अधिकारी सहकारिता श्री वीर बहादुर यादव सहायक विकास अधिकारी सहकारिता श्री अतुल सत्संगी, एस एफ ए इफको शुभम सिंह, सचिव श्री चंद्रपति यादव सहित 70 कृषकों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button