Azamgarh:आपरेशन-गिरफ्तारी के तहत आजमगढ़ पुलिस द्वारा की गयी 164 अभियुक्तों की गिरफ्तारी
164 accused arrested by Azamgarh police under Operation Arrest
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़
पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ के निर्देशनमेंपुलिसअधीक्षक ,आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा चलाये गए आपरेशन-गिरफ्तारी के क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के पर्वेक्षण में सर्किल ऑफ़िसर और थाना प्रभारीं के स्तर पर टीमों का गठन किया गया जिसमे पुरस्कार घोषित किया गया और मफरुर पलायित भगौड़ा NBW
एवं विभिन्न सनसनीखेज अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में कार्यवाही करते हुए जनपद आजमगढ़ पुलिस के समस्त थानों द्वारा कुल 164 अभियुक्तोंकी गिरफ्तारी की गयी है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा जब से इस जिले का कार्यभार संभाला गया है तब से अपराधियों में आतंक का माहौल व्याप्त है जिले की कानून व्यवस्था दिन ब दिन सुधरती जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 7.9 2024 को ऑपरेशन गिरफ्तारी अभियान चलाया गया l आपरेशन-गिरफ्तारीअभियान के क्रम में दिनांक 07.09.2024 को 18:00 बजे से दिनांक 08.09.2024 को 12:00 तक समस्त थानों द्वारा कुल 124 वारण्टी, 21 अभियुक्त 170 BNS से सम्बन्धित, 16 अभियुक्त मुकदमों में वांछित तथा 03 जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस तरह से पूरे जिले की पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है जिससे अपराधियों में आतंक का माहौल हो गया है जिस जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त और दुरुस्त नजर आने लगी है जिसकी सराहना जिले के लोग कर रहे हैं l