महिला ने लगाया पांचयुवकों पर अश्लील हरकत सहित मारपीट करने का आरोप ।
विनय मिश्र,।जिला संवाददाता
बरहज थाना क्षेत्र के पचौहा निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर पांच युवकों पर मारपीट एवं अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के इस्रावती ने पुलिस को एक लिखित तारीख देकर बताया है कि पीड़िता की लड़की आटा चक्की से आटा लेकर अपने घर को वापस आ रही थी कि रास्ते में कुछ मानबढ युवक रास्ता घर कर खड़ा थें लड़की ने जब हटाने को कहा तो यूकों ने बद्दी बद्दी गालियां देने लगे मेरी लड़की घर आकर आटा रखने के बाद गाली देने का कारण पूछा तो युवकों द्वारा मारपीट किया गया और अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए मंगलवार की सुबह युवक घर पर चढ़कर मारपीट कर अश्लील हरकत करने लगे शोर गुल करने के बाद पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए तब युवक वहां से भाग निकले महिला ने थाने में ताहिर देकर कार्रवाई की मांग की है।