सैयदे अबरार स. के जश्न में भदोही की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

नगर के विभिन्न मोहल्लों से निकाला गया जुलूस-ए- मोहम्मदी स. नगर में आका की आमद मरहबा से गुंजती रहीं हर तरफ सदाएं 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। रहमते आलम सल्लल्लाहों अलैहे वसल्लम की दुनिया में तशरीफ आवरी बारह रबीउल अव्वल को सुबह-ए-सादिक को हुई। इस लिए दुनिया इस तारीख को जुलूस-ए-साहबे क़ाबकौसैन सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम निकाल कर अपनी गुलामी का सबूत पेश करते हुए खुशियां मनाते है। सोमवार को ईद मिलादुन्नबी स. के मौके पर भदोही की सड़कें, गालियां सब्ज़ रंग के झंडे और कुमकुमों से रौशन रहा। सुबह-ए-सादिक़ से ही बूढ़े, बच्चे व जवान हर किसी की जुबान पर सरकार की आमद मरहबा, मदनी की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद हो रही थी। बाद नमाज-ए-जोहर नगर के अज़ीमुल्लाह चौराहा स्थित मस्जिद गौसिया, मदरसा जामिया शमसिया तेगिया तथा मोहल्ला बाजार सलाबत खां से जुलूस-ए-साहबे कुरान सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम गुलाम अब्दुल कादिर उर्फ भोला हबीबी, गुलाम फरीद अत्तारी व मौलाना फैसल अशरफी के नेतृत्व में निकला। वहीं नगर के मोहल्ला जमुंद हाफिज अशफ़ाक़ रब्बानी के नेतृत्व में जुलूस-ए-सरवरे कौनैन निकाला गया। जुलूस में सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी, सभासद गुलाम हुसैन संजरी, हैदर राइन, अलाउद्दीन अलाउ खां, आजम खां, जुनेद खां, जुबैर खां, फहीम अख्तर सिद्दीकी, मजीद अहमद रहे। इसी तरह पश्चिम तरफ मोहल्ले से दावते इस्लामी इंडिया के यूपी ईस्ट निगरान हाफिज फहद अत्तारी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसके साथ ही अन्य मोहल्लों से भी जुलूस निकाला गया। जो नगर के तमाम मोहल्लों में जुलूस-ए-मुहम्मदी गश्त कर देर शाम को संपन्न हुआ। इस बीच जुलूस-ए-सैयदुल बशर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम में आक़ा स.के गुलामों ने नग़म-ए-आक़ा स.और सरकार की आमद मरहबा सरदार की आमद ताहा की आमद यासीन की आमद रहबर की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद करते जा रहे थे तो वहीं छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी अपने हांथो में सब्ज़ झंडे लिए नबी-ए-आखेरुज़्ज़मा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के तराने अपने मासूम ज़ुबाने मुबारक से गा रहे थे। रास्ते में जगह-जगह लोग आक़ा अलैहिस्सलाम के दीवानों को तबर्रुकात और पानी से सैराब कर रहे थे। हर एक शख्स का चेहरा चांद के मानिंद चमक रहा था। एक-दूसरे को लोग खुशबु पेश कर और गले मिल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियां बांट रहे थे। पूरा नगर या रसुलल्लाह की सदाओं से गूंज रहा था। वहीं जुलूस-ए-आक़ा स. में शिरकत करने वालो का जगह-जगह खैरमकदम किया गया और दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश की गई। जुलूस के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस के जवानों की तैनाती रही।

इस मौके पर हाफिज परवेज अच्छे, हाफिज अशफ़ाक़ रब्बानी, मौलाना व हाफिज अरफ़ात हुसैन, हाफिज अख्तर, हाफिज असहाब, हाफिज जैनुल आब्दीन, जावेद खां, नुरैन खां, खुर्शीद खां मोछा, शमसुद्दीन मुन्ना, मो.ज़ैद, रईसू खां, बदरे आलम, इरशाद अंसारी, नजरुद्दीन शाह, जेम खां, राशिद बेग मिंटू, मेराज हबीबी, सैफ सिद्दीकी, चंदू खां, आसिफ खां, असलम खां, बेलाल खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button