आजमगढ़:एकमुश्त समाधान योजना को लेकर अवर अभियंता के साथ विद्युत टीम ने गांवों का किया भ्रमण
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री के निर्देश पर अवर अभियंता पुष्पनगर अवधेश कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की टीम गांव गांव जाकर (ओटीएस) एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी दे रही है। विद्युत विभाग की टीम द्वारा उपभोक्ताओं से अपील किया गया कि योजना का लाभ उठाकर विद्युत बकाया जमा करें विद्युत बकाया पर शत् प्रतिशत ब्याज माफ होगा। दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर पावर हाउस पर तैनात और अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुसार एक मुश्त समाधान योजना तीन चरण में चलाया जाएगा। 8 नवंबर से 30 नवंबर तक शत् प्रतिशत ब्याज माफ होगा। दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर व तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा। वहीं अवर अभियंता ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है, 8 नवंबर से शनिवार तक 250 लोगों ने ओटीएस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।