Azamgarh news: समाजवादी पार्टी ने कमलेश यादव को अधिवक्ता संघ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया

आजमगढ़ समाजवादी पार्टी ने निजामाबाद तहसील गयाबड़हरिया निवासी कमलेश यादव (एडवोकेट)को जिला कार्यकारणी अधिवक्ता संघ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।कमलेश यादव एडवोकेट ने मिडिया में बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी और हम लोगों की सोच है की आने वाले चुनाव में हम लोग अपनी पार्टी को और मजबूती प्रदान करने के साथ ही गरीबों के सुख और दुःख में हमेशा खड़े रहेंगे। आगमी चुनाव में हम लोग अपने सभी प्रत्याशियों को जिताने में एक मिसाल कायम करेंगे जो अपने आप में एक ऐतिहासिक होगा । कमलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है।
मौजूदा सरकार में गरीब आदमी भूख से तड़प कर मर रहे हैं और सरकार हिन्दू मुस्लिम करने में लगी हुई है। कमलेश यादव एडवोकेट ने कहा कि आने वाले चुनाव में हम लोग पूरे तन मन से पार्टी द्वारा चलाए गए सभी प्रत्याशियों को जिताने में एक अहम भूमिका निभायेंगे।



