जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक संपन्न।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आज गांधी सभागार, विकास भवन, जनपद-देवरिया में जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सदस्य जिला एकीकरण समिति, जनपद के विशिष्ट व्यक्तियों तथा विभिन्न सम्प्रदायों के धर्मगुरुओं ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी एकता, साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर जनपद के विशिष्ट व्यक्तियों और धर्मगुरुओं में दामोदर सिंह ग्रन्थी, विस्मिल्लाह लारी, मयूर हसन मूनी, कमलेश पाण्डेय, विश्वजीत सिंह संथवार, शिव कुमारी देवी, बबीता चौहान, प्रभा भारती, अरविन्द्र कुमार पाण्डेय, शंकर चौहान, सन्देश यादव, डा० शोभा शुक्ला, डा० राधेश्याम शुक्ल, डा० सौरभ श्रीवास्तव, सर्वेशनाथ त्रिपाठी, राजन मणि त्रिपाठी, रत्नेश्वर गर्व, अंजली अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक में सर्वेशनाथ त्रिपाठी ने आगामी होली के अवसर पर होली मिलन समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। दामोदर सिंह ग्रन्थी ने गुरुनानक जयन्ती के अवसर पर सदस्यगण द्वारा सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगण द्वारा बताया कि जिला एकीकरण समिति अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक एकता और समरसता के लिए कार्य करती रहेगी।
बैठक के समापन पर अध्यक्ष जिला एकीकरण समिति ने सभी महान विभूतियों और विशिष्ट व्यक्तियों को अपने बहुमूल्य समय प्रदान कर बैठक में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और बैठक को सफलतापूर्वक संपन्न घोषित किया।