Azamgarh news:वार्षिक परीक्षा फल व पत्रांक पाकर खिले होनहारों के चेहरे
रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टिनगंज/आजमगढ़:र्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्प मे स्थित आई एस पब्लिक स्कूल मे आज वार्षिक परीक्षा पूर्ण होने के पश्चात उत्रीण हुये सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा अंक प्रमाण पत्र को क्लास टीचरों ने वितरित किया गया । वहीं अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम व दृतिय तृतीय श्रेणी पाने वाले परीक्षार्थियों को प्रेंशीपल बृजेश यादव ने मेडल देकर सम्मानित किया जहां केजी से लेकर कक्षा 8 तक के प्रथम आने वाले छात्रों में अभी,अनुष्का शर्मा, शम्या बरनवाल, आदर्श यादव,सत्यम गुप्ता,ज्योति विश्वकर्मा,पंकज राजभर,अनन्या गुप्ता,अभिनव यादव, आर्या रावत, सानिया वही आई एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हिमांशू सिंह बंटी ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए उत्तरीण हुए सभी बच्चों को बधाई दी और संस्थान के सभी शिक्षार्थियों के उज्वज भविष्य की कामना की ।जहां अवसर पर पास रहे जर्नलिस्ट बृजेश कुमार सिंह,शिवम सिंह,अध्यापक अवंतिका उपाध्याय,शिल्पी बरनवाल,जीनत बनो,सविता यादव, खुश्बू कश्यप,सोनी यादव,उपासना,संगम,मुकेश,संतोष,अखिलेश शशांक क्षेत्रीय,नितेश सिंह आदि।