10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 03 जुलाई तक करें आनलाईन आवेदन
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद (ओ०डी०ओ0पीo ) योजनान्तर्गत जनपद में ओ०डी०ओoपी० (बिन्दी) ट्रेड में तथा बढई, नाई दर्जी, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, हलवाई एंव धोबी ट्रेडों मे 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये आनलाइन आवेदन पत्र आधार कार्ड, बैक पास बुक, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ 03 जुलाई तक राज्य सरकार की वेबसाईट http:/diupmsme.upsdc.gow.in पर आवेदन कर सकते है। चयन हेतु साक्षत्कार की तिथि पृथक से सूचित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय – उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।