Mau news:बच्चों का ज्ञान और पहचान ही हम शिक्षकों की पहचान है:डॉ.रामविलास भारती
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ। ब्लॉक घोसी अन्तर्गत शिक्षक संकुल न्याय पंचायत मानिकपुर असना की बैठक एवं सम्मान समारोह पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली पर आयोजित की गई। बैठक में अमीरुद्दीन अंसारी द्वारा एजेंडा के तहत विस्तार से बातचीत की गई। तथा “राज्य अध्यापक पुरस्कार” प्राप्त शिक्षक डॉ.रामविलास भारती का शिक्षक संकुल और न्याय पंचायत की तरफ से माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ.भारती द्वारा कंपोजिट विद्यालय सरहरा जमीन सरहारा की बच्ची सरस्वती द्वारा श्रेष्ठा परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ.तेजभान एवं सहायक मनीष यादव का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ.रामविलास भारती ने सभी का अभिवादन व आभार करते हुए कहा कि बच्चे ही हमारी धरोहर हैं, इनका ज्ञान और पहचान ही हम शिक्षकों की पहचान है। अगर अपनी पहचान बनानी है तो बच्चों के गुणवतापूर्ण शिक्षा एवं उनके भविष्य के प्रति सचेत रहते हुए बेहतर प्रयास करना होगा। ए.आर.पी. डॉ.राम शिरोमणि ने कहा कि डॉ.रामविलास भारती ने विद्यालय के प्रति ऐतिहासिक कार्य किया है, हमें इनका अनुकरण करते हुए विद्यालयों को ठीक करना होगा तथा बच्चों को निपुण बनाना होगा।शिक्षक संकुल अमीरुद्दीन अंसारी ने कहा कि दिसंबर 2023 तक हर हाल में निपुण विद्यालय बनाना होगा। साथ ही डॉ.रामविलास भारती निश्चित रूप से हमलोगों के लिए प्रेरणा श्रोत बन गए हैं। आफाक अहमद ने कहा कि हमें शिक्षक में तकनीकी माध्यमों से बच्चों को दुनिया से भी रूबरूह करना हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर डॉ. रामशिरोमणि, भूपेन्द्र दीक्षित, आफाक अहमद, दिनेश यादव, डॉ.तेजभान, आजमगढ़ के शिक्षक निरंजन प्रजापति, मेहंदी रजा,बृजेश सागर, सुनीता, अंजू, शशिकांत यादव, कमलेश राय, अनिल सिंह, विरेंद्र सिंह, प्रेमशीला, सुमन पाण्डेय, रामशकल, राजेश, मनीष यादव आदि उपस्थित रहे।फ़ोटो।