Azamgarh news:भाजपा सरकार स्वास्थ्य विभाग में भी फेल शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं डेंगू मलेरिया की बीमारियों के रोक में नाकाम – कांग्रेस प्रवक्ता ओमकार पांडे
आजमगढ़: कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों तक बढ़ रहे डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मामलों के रोकथाम पर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कहा प्रशासन अभीं भी गहरी निद्रा में है। मच्छरों के रोकथाम की खानापूर्ति सिर्फ कागजों तक सीमित है।कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने आगे कहा ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक मच्छरों के आतंक के कारण डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही हैं मच्छरों पर नियंत्रण सिर्फ सरकारी कागजों तक सीमित है। स्वास्थ्य विभाग भी आंकड़ो के खेल मे लगा है। सरकारी आंकड़ो के अनुसार जनपद में शनिवार को 4 नये मरीजों के आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 42 हो गयी है। निजी अस्पतालों के ओपीडी और वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं। प्रशासन साफ सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। बीजेपी सरकार में चिकित्सा व्यवस्था भी पूरी तरह बदहाल है। कांग्रेस पार्टी जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर चुप नहीं बैठेगी। कांग्रेस पार्टी प्रशासन से मांग करती है कि प्रशासन डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए गांवो से लेकर शहरों तक एंटी लार्वा का छिड़काव कराये और अस्पतालों में भरपूर मात्रा में दवाओं और चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये अन्यथा मजबूर होकर कांग्रेस पार्टी को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।