हीटवेव ने ली कारपेंटर की जान,तेज धूप लगने के कारण पेड़ के नीचे कर रहा था आराम

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

 

 

 

 

रेवती(बलिया)।हीटवेव ने ली एक कारपेंटर की जान,तेज धूप लगने के बाद पेड़ के नीचे विश्राम कर जान बचान की कोशिश भी फेल हो गयी।

बताया जाता है कि नगर के वार्ड नं.9 निवासी 35 साल के कमलेश शर्मा काम कर वापस घर लौट रहा था।तेज धूप लगने के बाद और रख परसिया गांव के पास एक बाग में लेट गया।काफी देर तक जब वह नही उठा तो आस पास के लोग पुलिस को फोन किया।एसआई राम सकल मौके पर पहुंचे तथा उसे लेकर सीएचसी रेवती पहुंचे।लेकिन डाक्टर ने मौत का ठप्पा लगा दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया केस हीटवेव का है।लेकिन पोस्टमार्टम से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button