Azamgarh news:राजस्व कर्मचारियों ने अंबेडकर विद्यालय से हटवाया अवैध अतिक्रमण

 

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के हरैया ब्लाक के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत दान चिलबिली गांव में स्थित अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय पर किए गए अवैध अतिक्रमण को राजस्व कर्मचारियों ने हटवा दिया जिस विद्यालय परिवार ने राहत की सांस ली है।राजस्व निरीक्षक विजय बहादुर लेखपाल अनीता चौहान और रामेश्वर राम अवैध अतिक्रमण हटाने पर थाना क्षेत्र के डॉ अंबेडकर स्कूल चिलबिली पहुंचे। और स्कूल की चाहरदिवाली बनाकर अबैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाया गया।शिकायतकर्ता बृजेश्वर पटेल ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी चार दीवाली हटाकर खाना पूर्ति की गई है। जबकि अभी भी विद्यालय प्रबंधक द्वारा सरकारी जमीन का आक्रमण किया गया है। हम ग्रामीणों द्वारा राजस्व टीम से पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने का गुहार लगाई। पर राजस्व टीम एक न सुनी। राजेश्वर पटेल ने बताया कि 2022 से मामला चल रहा है। हाई कोर्ट का आदेश रहा है ग्राम समाज की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए। राजस्व टीम ने रिपोर्ट बनाया। गाटा संख्या 420 ग 260 हेक्टेयर पर रमेश सिंह पटेल पुत्र राम अवध सिंह द्वारा चिलबिली दान चिलबिली में नवीन परति की भूमि पर पक्की दीवाल पर कटरैन रखकर विद्यालय के नाम पर अवैध कब्जा बाउंड्री वॉल गेट लगाकर कब्जा किया गया है।समाधान दिवस पर रौनापार थाने में बिजेश्वर सिंह पटेल उप जिलाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता को पूरी बात बताई ।एसडीएम सगड़ी ने तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा और राजस्व निरीक्षक को फटकार लगाई। आज ग्रामीण विशेश्वर पटेल, श्री वंश पटेल ,राम सिंह, रविंद्र पटेल, अंगद, भंवरी पटेल, मेवा लाल पटेल, बजरंगी लाल पटेल, बद्रीनाथ मिश्रा, राहुल मिश्रा, गोरख पटेल ,मारकंडे मिश्र आदि ग्रामीणों ने कहा कि राजस्व टीम बिना पैमाइश किया पुराने निशानदेही पर चार दीवाली तुड़वाकर खानापूर्ति की है।इसकी शिकायत हम उप जिलाधिकारी व हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे।राजस्व निरीक्षक विजय बहादुर ने बताया कि इसके पहले तत्कालीन तहसीलदार और राजस्व की टीम पैमाइश कराकर निशान देही बना दी थी। उसी में बचे हुए आशिक अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button