संविदा पर भर्ती होने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया।
जिला संवाददाता विनय मिश्र
देवरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया है कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से संपादित किये जाने एवं प्रबन्धन कार्यों के समुचित अनुश्रवण के उद्देश्य से संविदा पर (आउटसोर्सिंग के माध्यम से) जिला समन्वयक (निर्माण)-01 पद, ई०एम०आई०एस० इंचार्ज-01 पद, ब्लाक एम०आई०एस० को-आर्डिनेटर-02 पद एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर-03 पद भरे जाने हेतु आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर प्रकाशित की गयी थी।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उक्त पदों हेतु आवेदन करने वाले अभ्यथियों का समिति के सदस्यों के समक्ष रैण्माइजेशन कराया गया, जिसके क्रम में विभिन्न पदों के सापेक्ष किये गये रैण्डमाइजेशन में सेवायोजन पोर्टल द्वारा चयनित अभ्यथियो को ई-मेल के माध्यम से अवगत कराया गया है। उक्त चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 06 जुलाई को पूर्वाह्न 10:30 बजे से गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में निर्धारित किया गया है। उक्त पदों हेतु रैण्डमाईजशन के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को उन्होंने अवगत कराया है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थान पर ससमय पहुंचकर उक्त साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते है।