छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बने आईपीएस अरुण देव गौतम, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

[ad_1]

रायपुर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रदेश सरकार ने आईपीएस अरुण देव गौतम को नया डीजीपी नियुक्त किया है। गृह विभाग की ओर से नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अरुण देव गौतम का पुलिस सेवा में एक लंबा और समृद्ध अनुभव रहा है। उन्होंने विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

पुलिस विभाग में वह अपनी कार्यकुशलता के लिए जाने जाते हैं। अरुण देव गौतम की नियुक्ति से राज्य के सुरक्षा तंत्र के अधिक मजबूत होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

गृह विभाग ने अरुण देव गौतम की नियुक्ति के संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया। विभाग के मुताबिक, डीजीपी अशोक जुनेजा के सेवानिवृत्त होने के बाद अरुण देव गौतम की नियुक्ति की गई है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया। इससे पहले उन्हें दो बार सेवा विस्तार मिल चुका था।

अरुण देव गौतम की गिनती एक तेजतर्रार अधिकारी के रूप में होती है। उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है। साल 2002 में संघर्षग्रस्त कोसोवा में सेवा देने के लिए अरुण देव गौतम को संयुक्त राष्ट्र पदक मिला था।

इसके अलावा, उन्हें साल 2010 में भारतीय पुलिस पदक और साल 2018 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

–आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button