आजमगढ़:आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ के खिलाफ खोला मोर्चा लगाया धन उगाही का आरोप
Azamgarh: Anganwadi workers opened front against CDPO and accused him of extortion
आजमगढ़। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिलाध्यक्ष हेमा गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मेहनगर परियोजना सुपरवाइजर (प्रभारी सीडीपीओ) के ऊपर कमीशन के चक्कर में उत्पीड़न व अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया। वही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि प्रभारी सीडीपीओ द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर धन उगाही के लिए दबाव दिया जाता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इनके द्वारा राशन, गोदभराई राशन और प्रोत्साहन राशि से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कमीशन मांगा जा रहा है। विरोध करने पर अभद्र व्यवहार और केंद्र संचालन में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। यह भी आरोप है कि सीडीपीओ द्वारा कार्यालय से खुद ही राशन की कटौती करके कार्यकत्रियों को रिसीविंग की डीआई तक नहीं दी जा रही है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसके पहले भी जिला कार्यक्रम अधिकारी से इनकी शिकायत की जा चुकीं है लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाते हुए बृहद आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान गूंजा बरनवाल, शशिकला यादव, रेनू देवी, रेखा बिंद, प्रेमशीला, शीला देवी, रीमा देवी, प्रभावती, दुर्गावती देवी, रेखा बिन्द, किरन नैयर, ऊषा देवी, शशिकला, सुशीला सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।