आजमगढ़ विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदपुर 10:00 से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित,इस कारण विभाग ने लिया फैसला

आजमगढ़: जनपद के विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदपुर पुराने कंडक्टर को उतार कर नया कंडक्टर लगाए जाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी इसको देखते हुए सुबह 10:00 बजे से 2:00 तक कार्य होगा, जिसके चलते विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदपुर के फीडर पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी,

 

एसडीओ सुधीर बिसेन माल व जेई संदीप ने बताया कि 125 के0वी0 रानी की सराय और मेंहनगर लाइन के पुराने कंडक्टर को उतारने के कारण आज 25 जून को 125 के0वी0 मेंहनगर से पोषित 33 के0वी0विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदपुर की सभी फीडर की लाइट 4 घंटे के लिए बंद रहेगी,

 

एसडीओ सुधीर बिसेन मेलन उपभोक्ताओं से अपील की है कि आवश्यक कार्य पहले ही पूरा कर ले

Related Articles

Back to top button