एकमा के होली मिलन समारोह में की गई पुष्प वर्षा
काव्य गोष्ठी में शायर, कवियों ने प्रस्तुत की एक से बढ़कर एक गीत ल गजल
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। आल इंडिया कार्पेट मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन (एकमा) के तत्वाधान में शनिवार को नगर के मर्यादपट्टी में स्थित कालीन भवन के परिसर में होली मिलन समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विशाल सिंह मौजूद रहें। एक-दूसरे के ऊपर पुष्प वर्षा कर होली पर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। होली और ईद मिलन समारोह के आयोजन से हमारी एकता व भाईचारा और भी बहुत होती है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्होंने एकमा की तारीफ की। वहीं एकमा के वरिष्ठ सदस्य अरशद वजीरी ने इस कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। साथ ही एकमाध्यक्ष मो.रजा खां ने भी अपनी बातों को रखा। उसके बाद काव्य गोष्ठी का दौर चला। जिसमें शायर, शायरा व कवि में रामिश दिलावरपुरी, कैसर जौनपुरी, डॉ. अशोक सिंह व रंजना राय ने एक से बढ़कर एक गीतों, गजलों को प्रस्तुत कर समां को बांधे रखा। वहीं मौजूद लोग गीतों व गजलों का लुत्फ लेते रहें। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता हाजी शौकत अली अंसारी व संचालन कवि डॉ.कृष्णा अवतार राही ने किया।
इस मौके पर एकमा के मानद सचिव असलम महबूब, ओंकारनाथ मिश्र, रवि पाटोदिया ,जयप्रकाश गुप्ता, सूर्यमणि तिवारी, पीयूष बरनवाल, वासिफ अंसारी, इम्तियाज अंसारी, शिवसागर तिवारी, राशिद अंसारी, इफ्तेखार अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।