चेन्नई:बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग हत्याकांड में भाजपा नेता अंजलाई गिरफ्तार

Chennai: BJP leader Anjalai arrested in BSP state president K. Armstrong murder case

चेन्नई, 21 जुलाई:तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस मामले में भाजपा की महिला पदाधिकारी अंजलाई को गिरफ्तार किया गया है और नदी से छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।पुलिस ने इसके पहले गिरफ्तार आठ आरोपियों में से एक अरुल के बैंक रिकॉर्ड की जांच की थी। इसके बाद भाजपा की पदाधिकारी अंजलाई व अन्नाद्रमुक के वकील और पार्षद हरिधरन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजलाई ने आर्मस्ट्रांग को मौत के घाट उतारने के लिए हत्यारों को हथियार और बम खरीदने के लिए पैसे दिए थे। आर्मस्ट्रांग की हत्या में इस्तेमाल छह मोबाइल फोन को हरिहरन और अरुल ने पार्षद हरिधरन को व उनकी टीम को सौंप दिया। ताकि वो इसे नदी में फेंक कर हत्या का सबूत मिटा दें।मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने शनिवार को स्कूबा टीम की मदद से नदी से सभी फोन को बरामद कर लिया। पुलिस आर्मस्ट्रांग की हत्या को गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के मर्डर से जोड़कर देख रही है। गैंगस्टर सुरेश की पिछले साल हत्या हुई थी। नॉर्थ चेन्नई की पुलिस के मुताबिक अर्कोट सुरेश गैंग के सदस्य उसकी हत्या का जिम्मेदार आर्मस्ट्रांग को मानते हैं। आर्मस्ट्रांग हत्याकांड में अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।बता दें कि पांच जून को बीएसपी नेता के. आर्मस्ट्रांग की हत्या चेन्नई में सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट स्थित उनके घर पर कर दी गई थी। वो शाम करीब सात बजे अपने घर पर कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उन पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आर्मस्ट्रांग को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button