जबलपुर:शहर में बढ़ती हिंसा: गाड़ी टकराने पर हुआ खूनी संघर्ष, एक की हालत गंभीर

जबलपुर में रात को सरेराह मारपीट और चाकूबाजी, घायल अस्पताल में भर्ती

जबलपुर में शनिवार की रात को दुकान बंद कर घर जा रहे कसाई का राह चलते एक युवक से गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हो गया। कुछ दी देर में दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई, इसी बीच शाबिर नाम के युवक ने फोन लगाकर अपने 3 दोस्तों को भानतलैया से बुलाया, जिसके बाद तीनों ही युवकों ने कसाई और उसके दोस्तों के साथ जमकर मारपीट की, इसके बाद दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात में कसाई रईस के कमर और पैर में चोट आई है, जबकि उसका 3 साथी भी घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां रईस की हालत नाजुक बताई जा रही है।विवाद की जानकारी लगते ही हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज टीम के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों के बयान लेने के बाद उनकी तालाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में ही रहने वाले शाबिर नाम के युवक ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने रईस और उसके साथी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है। घटना हनुमानताल थाने के नूरानी गेट के पास हुई है। पूछताछ के दौरान रईस के साथी ने बताया कि शनिवार की रात को शाॅप बंद करने के बाद रईस कसाई बाइक से अपने घर जा रहे थे, पीछे मैं भी बैठा हुआ था। नूरानी गेट टक्कर ग्राम में सामने से आ रहे शाबिर की गाड़ी सीधे टकरा गई, जिसके चलते रईस और शाबिर को विवाद होने लगा। दोनों ही अपनी गलतियां मनाने को तैयार नहीं थे, इसी बीच शाबिर ने फोन लगाकर अपने 3 दोस्तों को बुलाया। करीब 10 मिनट के बाद बाइक से घटनास्थल पहुंचे बदमाशों ने तबाड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। वारदात में रईस के कमर,जांघ में चाकू के गंभीर निशान आए है, जिन्हें कि निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पीड़ित के परिजनों का कहना है कि रात करीब 10 बजे खबर लगी कि रईस और उनके एक साथी पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया है। घटनास्थल पहुंचे तो दोनों खून से लथपथ थे, फौरन इलाज के लिए रसल चौक स्थित निजी अस्पताल लाया गया है, जहां इलाज जारी है। विवाद के वजह दोनों की गाड़ी आपस में भिड़ना बताई जा रही है। इधर हनुमानताल थाना प्रभारी का कहना है कि रईस बयान देने की स्थिति में नहीं है,उसका दोस्त भी ज्यादा बात नहीं कर पा रहा है। फिलहाल शाबिर और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है,जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button