जबलपुर में बीएसएनएल रिटायर्ड कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Retired BSNL employee killed with sharp weapon in Jabalpur, post-mortem report revealed

जबलपुर के करमेता में रहने वाले रिटायर्ड बीएसएल कर्मचारी का रविवार की देर रात उनके घर में मिला घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने 100 का पंचनामा कल पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजो सोमवार की रात को पुलिस को मिली पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ किबुजुर्ग के गले में नुकीली चीज से हमला कर उसकी हत्या की गई थी। महाकाल थाना पुलिस ने 73 वर्षीय बीएसएनल से सेवा रिबेट हुए बुजुर्गकी हत्या को लेकर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक बुजुर्ग का नाम संतोष चौबे है जो कीघर पर अकेले रहते थे।सोमवार की सुबह संतोष चौबे के घर पर रहने वाले किराएदार ने जब उन्हें आवाज लगे तो काफी देर तक उन्होंनेकुछ नहीं बोला इसके बाद किराएदार नेसंतोष के बेटे संजय चौबे को फोन पर जानकारी दी कुछ देर बाद संजयजब मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला तो देखा कि किचन में उनके पिता की लाश पड़ी हुई थी और सर से खून बह रहा था। जानकारी मिलते ही मरुस्थल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार अपनी टीम के साथ पहुंचे। सबको देखकर लग रहा था कि संभवत किसी चीज से टकराने के कारण संतोष चौबे की मौत हो गई है।सोमवार की रात को मेडिकल कॉलेज से मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि संतोष चौबे की अज्ञात लोगों ने हत्या की है। विपिन ताम्रकार का कहना है कि संतोष चौबे की हथियारों की तलाश शुरू कर दी गई है। अमृता के बेटे संजय ने बताया किउनके पिता रिटायरमेंट के बाद से ही घर पर अकेले रहते हैं उनके मकान में किराएदार भी हैं रोजाना सुबह 11:00 करीब अपने पिता के लिए घर से खाना भी भेजते थे। पुलिस ऑफ किरायेदारों से भी पूछताछ कर रही है।थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के मुताबिक रिटायर्ड कर्मी की अंधी हत्या के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है मृदा के पुत्र और किरायेदारों के बयान भी दर्ज किए गए हैं इसके अलावा कुछ संदेशों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्दी हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button