सूर्यकुमार को अपदस्थ कर टी 20 के नंबर एक बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड
Travis Head becomes the number one T20 batsman after dismissing Suryakumar

दुबई, 26 जून: ऑस्ट्रेलिया के बेहतरान बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मौजूदा टी 20 विश्व कप में अपनी शानदार फॉर्म के चलते भारत के सूर्यकुमार यादव को अपदस्थ कर आईसीसी टी 20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज का ताज हासिल कर लिया है।
हेड ने भारत के खिलाफ सुपर आठ के मैच में 76 रन की शानदार पारी खेली और टॉप पर पहुंच गए। सूर्या ने दिसम्बर 2023 से नंबर एक स्थान संभाल रखा था। इस दौरान उन्होंने कई मैच विजयी पारियां खेलीं और लगातार रन बनाये। लेकिन विश्व कप में हेड की शानदार फॉर्म ने सूर्या को पछाड़ दिया।
हेड ने चार स्थान की छलांग लगाते हुए सूर्या, फिल साल्ट, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एक-एक स्थान पीछे छोड़ दिया। वेस्ट इंडीज के जॉनसन चार्ल्स ने चार स्थान की छलांग के साथ टॉप टेन में जगह बनायी है जबकि अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज पांच स्थान के सुधार के साथ 11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आलराउंडर रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस ने अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है और चौथे स्थान पर फिसल गए हैं। भारत के हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा फिर से नंबर 1 स्थान पर पहुंच गए हैं।
वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज़ 17 स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच कर हरफनमौला खिलाड़ियों में एक उल्लेखनीय खिलाड़ी के रूप में उभरे। गेंदबाजी रैंकिंग में, इंग्लैंड के आदिल रशीद शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन अफगानिस्तान के राशिद खान विश्व कप में अपनी वीरता के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड भी तीन पायदान ऊपर चढ़े और हसारंगा के बाद चौथा स्थान हासिल किया।



