बिहार : राजद विधायक रीतलाल यादव को मिली बड़ी राहत, हत्या के मामले में बरी

Bihar: RJD MLA Ritlal Yadav gets big relief, acquitted in murder case

भाजपा के नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के मामले में पटना की एक अदालत ने मंगलवार को राजद के विधायक रीतलाल यादव सहित अन्य आरोपियों को बरी कर दिया।

 

 

 

 

पटना, 14 मई । भाजपा के नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के मामले में पटना की एक अदालत ने मंगलवार को राजद के विधायक रीतलाल यादव सहित अन्य आरोपियों को बरी कर दिया।

 

पटना व्यवहार न्यायालय के एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने रीतलाल यादव को बरी कर दिया है।

 

 

 

 

 

 

रीतलाल यादव के अधिवक्ता राजीव मिश्रा ने बताया कि सत्यनारायण सिन्हा हत्या मामले में कुल चार लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें रीतलाल यादव, सुनील यादव, श्रवण यादव और रंजन यादव को अभियुक्त बनाया गया था। इन सभी को अदालत ने बरी कर दिया।

 

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर इस चर्चित हत्याकांड की स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई हुई।

 

 

 

 

 

उल्लेखनीय है कि दानापुर की पूर्व विधायक आशा सिन्हा के पति भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या 30 अप्रैल 2003 को दानापुर थाने के जमालुद्दीन चौक के पास गोली मारकर कर दी गई थी।

 

 

 

 

 

राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेहद करीबी रहे रीतलाल यादव का नाम इस मामले में सामने आया था। वर्ष 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में दानापुर सीट से राजद के रीतलाल यादव ने भाजपा की आशा सिन्हा को हराया है।

Related Articles

Back to top button