आजमगढ़:प्राथमिक विद्यालय में नहीं बिजली का कनेक्शन,हाथ से कॉपी और पंखा हिलाने को मजबूर बच्चे,उमस भरी गर्मी में हाल-बेहाल

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़:शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कार्यालय में जहां एक तरफ सुबह से शाम तक एसी और पंखा चलता है। चाहे अधिकारी कार्यालय में मौजूद हो या नहीं हो। वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ के एक स्कूल में बच्चे गर्मी से परेशान हैं और पसीने से तर बतर हो पढ़ाई को मजबूर हैं।हालत यह है कि स्कूल में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है और बच्चों को अपने घर से हवा करने के लिए पंखा ले कर आना पड़ रहा है।अपना पंखा बना लिया है। गर्मी और उमस के चलते कई बार यहां बच्चों की तबीयत भी खराब हो चुकी है। लेकिन अधिकारी अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे के ऊपर टाल देते हैं। री वैसे तो केंद्र और प्रदेश की सरकार प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक लुभावने प्रयास कर रही है बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के इंग्लिश मीडियम को भी बढ़ावा दे रही है वही एक ऐसा विद्यालय है जहां पर सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दे रहा है मामला शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के प्राथमिक विद्यालय ताजपुर का है जहां पर आजादी के बाद आज तक बिजली की सप्लाई ही नहीं है विद्यालय मैं वायरल हो चुकी है पंखे लग चुके हैं समरसेबल भी लग चुका है लेकिन यह सिर्फ और सिर्फ देखने के लिए ही मात्र है क्योंकि प्राथमिक विद्यालय में अभी तक कनेक्शन ही नहीं हुआ है तो बिना कनेक्शन के आखिर पंखे और लाइट चलेंगे तो कैसे जहां इस भीषण गर्मी में आम जनमानस काफी परेशान है वही छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चे इस भीषण गर्मी में भी बिना उजाले और बिना पंखे को पढ़ने के लिए मजबूर हैं और जिम्मेदार पूरी तरीके से बेखबर बैठे हैं। विद्यालय के अध्यापक हवा चलने पर खिड़कियों को खोलकर हवा लेने के लिए मजबूर हैं। विद्यालय के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे विद्यालय में वायरिंग हो गई है और पंखे लाइट भी लग गए हैं समरसेबल की बोरिंग भी हो गई विद्युत कनेक्शन के लिए संबंधित विभाग से लेकर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के कई लिखित रूप दिया गया जिस पर बताया गया कि बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन कीजिए ऑनलाइन करने के बाद भी अभी तक विद्यालय में कनेक्शन नहीं हो पाया है जिससे काफी समस्याएं हो रही है।इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा संतोष तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में बोनाफाइड तरीके से कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया गया है बिजली विभाग द्वारा 4 खंभे व तार की कुल कीमत जोड़कर लगभग ₹60 हजार का बजट बना कर दिया गया है चुनाव के दौरान दूसरे के तार से जोड़ कर 20 मई तक विद्यालय में कनेक्शन था उसके बाद उसने विद्यालय का तार काट दिया और आगे ही जेई साहब से बात करके विद्यालय का तार जोड़वॉ दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button