तेज रफ्तार मिनी पिकअप पलटने से दो घायल,चल रहा इलाज

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
गड़वार (बलिया)
तेज रफ्तार मिनी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। शुक्रवार की दोपहर रतसर से गड़वार की तरफ मिनी पिकअप से स्थानीय कस्बा निवासी वीरेन्द्र गुप्ता (47) पुत्र गौरीशंकर गुप्ता व खेजुरी थाना निवासी संजीव गुप्ता (48) पुत्र सीताराम गुप्ता गड़वार आ रहे थे। कस्बा के बीएसएनएल टावर के समीप मिनी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए रतसर सीएचसी पर भेजा जहां उनका इलाज चल रहा है।



