आज के डेट कोई सपा का बड़ा दुश्मन है तो सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

 

रिपोर्ट संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आेमप्रकाश राजभर ने कहा है कि अेमप्रकाश राजभर आज की तारीख में सबसे बड़ा दुश्मन है

 

तो समाजवादी पार्टी का। सपा ने अपने लगभग चार बार के शासन काल में पिछड़ों, मुसलमानों के उनके हक व अधिकार दिए जाने के नाम पर सिर्फ छलने का कार्य किया

 

है और जब यही बात हम सपा वालों से पूछ देते हैं तो उन्हें मीर्ची लग जाती है। आेपी राजभर सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय मिरनगंज-रसड़ा में पत्रकारों से वार्ता करते

 

हुए उक्त बाते कहीं। रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो वर्षों से बाल रोग विशेषज्ञ एवं एमडी डाक्टर की तैनाती न होने से उत्पन्न मरीजों की परेशानियों की तरफ ध्यान आकृष्ट

 

कराए जाने पर कैबिनेट मंत्री आेमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूरे प्रदेश में डाक्टरों की कमी है बावजूद इसके शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर इस विकट समस्या का

 

समाधान कराने का पूर्ण प्रयास करेंगे। बलिया जनपद के रसड़ा में वर्षों से बंद चीनी मिल व कताई मिल चालू कराए जाने के सवाल पर आेपी राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री

 

योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि जो कल करखाने बंद हो चुके हैं और चालू हो पाना संभव नहीं है तो वहां दूसरा उद्योग स्थापित कर वहां के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाय।

Related Articles

Back to top button