जम्मू-कश्मीर बस हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

Jammu and Kashmir CM Yogi expresses sorrow over bus accident, announces compensation

लखनऊ, 30 मई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए बस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की और मुआवजे का ऐलान किया।

 

 

 

 

उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम की ओर से हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद की घोषणा की गई है। सीएम योगी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश के अधिकारियों को जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राहत कार्य में तेजी लाने को भी कहा है।

 

 

 

 

सीएम के निर्देश पर मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस की पुलिस व प्रशासन की टीम राहत कार्यों की निगरानी के लिए जम्मू रवाना हो गई है। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। इस दुर्घटना में अपने आत्मीय जनों को खोने वाले शोक संतप्त लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

 

 

 

 

उल्लेखनीय है कि यह दुर्घटना जम्मू-राजौरी मार्ग पर अखनूर में हुई, जहां बस खाई में गिर गई। गुरुवार देर शाम तक की जानकारी के अनुसार हादसे में 21 लोगों की जान चली गई, जबकि 69 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button