Azamgarh :साइबर फ्राड का रूपया पुलिस ने वापस कराया
साइबर फ्राड का रूपया पुलिस ने वापस कराया
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक आशीष कुमार पुत्र निरंजन निवासी ग्राम धंगवल थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा गलती से दूसरे के खाते में 35,000 रू0 ट्रांसफर कर दिया । गलती का अहसास होने पर आवेदक द्वारा तुरन्त साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत सं0 331072500xxxxxx दर्ज करा दी गयी ।
उक्त शिकायत पर साईबर हेल्पडेस्क कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा विपक्षी से वार्ता कर आवेदक के कुल 35,000 रूपये दिनांक 08.08.2025 को वापस करा दिया गया ।