एससीएसपी पर एकदिवसीय जागरूकता शिविर
दी गई सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा विपणन विकास सहायता (एससीएसपी) योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन सायर में किया गया। अतिथियों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार के नए पहल के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत इकाइयों के उत्पादों के लिए विपणन सहायता के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके लिए प्रदर्शनी, क्रेता, विक्रेता, सम्मेलन आदि आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार ने कहा कि स्वरोजगार से नई उड़ान, युवाओं का कौशल विकास रोजगार का आधार, रोजगार के लिए ऋण लेना आसान हुआ है। प्रशिक्षण समन्वय आर सेटी देवेन्द्र दुबे, वित्तीय परामर्शदाता एलडीएम कार्यालय विनीत कुमार सिंह व इंद्रेश कुमार ने खादी व ग्रामोद्योग विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक पवन कुमार, समूह सखी मंजू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।