तेलंगाना में डाक्टर राम मनोहर लोहिया स्मृत आयोजन मे गरजे समाजवादी चिंतक दीपक,
तेलंगाना में डाक्टर राम मनोहर लोहिया स्मृत आयोजन मे गरजे समाजवादी चिंतक दीपक,
समाजवाद में निहित है भारत का हित – मिश्र,
रिपोर्टर रोशन लाल
तेलंगाना में आयोजित समाजवादियों के दोदिवसीय समागम में दूसरे दिन सोशलिस्टों को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक और बौद्धिक सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा भारत का सतत व सर्वतोन्मुखी विकास केवल समाजवाद से ही संभव है । विषमता को दूर किए बिना जो भी विकास होगा, असमानता और असंतोष को बढ़ाएगा । राममनोहर लोहिया द्वारा प्रतिपादित समाजवाद और रामराज्य परिकल्पना शोषण विहीन समता मूलक समाज की स्थापना है । भारत के सबसे अमीर और गरीब प्रांतों की प्रति व्यक्ति आय में लगभग साढ़े पांच लाख रुपए का अंतर है । देश में व्याप्त विषमता के कारणों और निवारणों पर देश व्यापी लोक बहस चलानी होगी । सिद्धांत से भटकने के कारण ही राजनीति और राजनेताओं की गरिमा और सम्मान में कमी आई है । देश के सभी समाजवादियों को एक साथ आना होगा । आजाद – भगत सिंह की समाजवादी क्रांति, लोहिया की सप्तक्रांति और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की समग्र क्रांति का ख्वाब अभी अधूरा है जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी वर्तमान पीढ़ी के समाजवादियों की है ।
उल्लेखनीय है कि राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन ( दिल्ली) और ) लोहिया विचार मंच तेलगाना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय विचार मंथन का उद्घाटन तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मन ने किया था । मंथन में समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, झारखंड के पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, पूर्व न्यायधीश वामन राव, अरुण कुमार, इलाहाबाद छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, पूर्व न्यायधीश टी गोपाल, बांग्लादेश के गांधीवादी नेता राहा नबा कुमार, सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष रचा सुभद्रा रेड्डी, नूरुल आमीन , निसार अहमद समेत कई समाजवादियों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक रंजन सिंह ने किया ।