आजमगढ़:तमंचा-कारतूस के साथ पकड़ा गया जिलाबदर अपराधी
आजमगढ़:निजामाबाद थाने की पुलिस ने जिलाबदर अपराधी अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज।दिनांक 16.01.24 को धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 1970 के अन्तर्गत श्रीमान अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन आजमगढ़ के आदेश दिनांक 16.01.24 द्वारा 6 माह के लिए जनपद की सीमाओ को छोड़कर बाहर रहने और जनपद की सीमा मे प्रवेश न करने के लिए आदेश पारित हुआ था किन्तु अभियुक्त जिलेदार यादव उर्फ जे0डी0 पुत्र राम नरेश यादव उर्फ बलेश्ववर यादव फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ अनधिकृत रूप से जनपद मे ही निवास कर रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना निजामाबाद पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत है,शुक्रवार को उ0नि0 अशोक मय हमराह को सूचना मिली कि जिला बदर अभियुक्त मोहम्मद पुर रोड नहर पुलिया फरीहा पर असलहा लिये मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस वाले मौके पर पहुंची उक्त अभियुक्त जिलेदार यादव उर्फ जे0डी0 पुत्र राम नरेश यादव उर्फ बलेश्ववर यादव फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष को एक अवैध तमंचा हुआ जिंदा कारतूस 0.315 के साथ समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे लिया। अभियुक्त उपरोक्त का नियमानुसार माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।