आजमगढ़:पशु कारोबारी को विवादों के बाद मारी गोली, मौत

Azamgarh: Animal trader shot dead after dispute

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवकली तरन में आज दोपहर में रुपए के लेनदेन के विवाद में दूसरे पक्ष ने युवक को गोली मार दी, गोली लगने से युवक की हालत गंभीर हो गई, जिसका इलाज जनपद मऊ के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा निवासी तेज सिंह ज्वाला सिंह गाय भैंस के कारोबारी थे. आज दोपहर लगभग 1:30 बजे थाना क्षेत्र के गोछा के पास कुछ लोगों के साथ हुए विवाद के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया, घायल अवस्था में एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल मऊ भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई,मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि उसके भाई तेज सिंह से कुछ लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चलता था, आज रुपए की लेनदेन के लिए उन लोगों द्वारा बुलाया गया था, जहां विवाद होने के बाद उसे गोली मार दी गई, सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा सहित पुलिस फोर्स मौका स्थल पर पहुंच गई, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेरे द्वारा टीम का गठन कर दिया गया है जल्दी उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी

Related Articles

Back to top button