आजमगढ़: तमंचा कारतूस के साथ पकड़ा गया शातिर चोर
आजमगढ़: रानी की सराय थाने की पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस एवं 05 लीटर ट्रान्सफार्मर का तेल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान कोटिला नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति मंजीत चौहान (२५) पुत्र रामबचन चौहान नि0 मोलनापुर थाना रानी की सराय को एक तमंचा .315बोर व एक जिन्दा कार0 .315 बोर तथा गैलन में 05 लीटर ट्रान्सफार्म का तेल के साथा समय 08.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 80/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मंजीत चौहान पुत्र रामबचन चौहान नि0 मोलनापुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष पंजीकृत किया गया।