संगीतकार राशिद खान, सिंगर राज बर्मन का म्यूजिक वीडियो “क्या थी खबर” सुनील दर्शन, रूमी जाफरी ने किया लॉन्च
Rashid Khan's Music video “Kya Thi Khabar” Launched with Guests Sunil Darshan, Rumy Jaffery

*संगीतकार राशिद खान, सिंगर राज बर्मन का म्यूजिक वीडियो “क्या थी खबर” सुनील दर्शन, रूमी जाफरी ने किया लॉन्च*
संगीतकार और निर्देशक राशिद खान का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो “क्या थी खबर” को मुम्बई के कंट्री क्लब में भव्य रूप से लॉन्च किया गया. रमशा रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत इस गीत के संगीतकार राशिद खान, निर्माता एआरके चौधरी, सिंगर राज बर्मन और इशिता विश्वकर्मा एवं गीतकार वसीम राजुपुरी हैं. तरूण नामदेव और अंकिता ठाकुर के अभिनय से सजे म्यूजिक वीडियो के लॉन्च पर निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन, लेखक निर्देशक रूमी जाफरी, डा. अब्दुल रज्जाक (बाबा चौधरी), चीफ गेस्ट डॉ खालिद खान (सीएमडी प्रदीप परिवहन लिमिटेड), निर्माता शिव कुमार और असलम हसन (आईआरएस कमिश्नर कस्टम) सम्मानीय गेस्ट्स के रूप में मौजूद थे. म्युज़िक वीडियो स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे सभी ने बहुत पसन्द किया. विशेष अतिथि जीशान हैदर और पब्लिसिटी डिज़ाइनर ज्ञानचंद देवपति की भी उपस्थिति रही.
संगीतकार और वीडियो के डायरेक्टर राशिद खान ने कहा कि “क्या थी खबर” को सिंगर राज बर्मन और इशिता विश्वकर्मा ने बड़ी खूबसूरती से गाया है. इसका वीडियो हमने कश्मीर की मनोरम लोकेशन पर शूट किया है. मैं निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन, लेखक निर्देशक रूमी जाफरी सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस गाने के लॉन्च पर आए.”
प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुनील दर्शन ने राशिद खान के संगीत और इसके वीडियो निर्देशन की प्रशंसा की और कहा कि गाना बहुत अच्छा है मेरी ओर से पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं.
लेखक निर्देशक रूमी जाफरी ने भी राशिद खान के गाने की तारीफ की. सिंगर राज बर्मन ने राशिद खान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इतनी अच्छी कंपोजीशन को गाने का अवसर मिला. इसके लॉन्च पर सुनील दर्शन और रूमी जाफरी जैसी हस्तियां उपस्थित रहीं, यह हम सब के लिए बड़ी बात है. यह गीत आपके दिलों को छू लेगा.
Rashid Khan’s Music video “Kya Thi Khabar” Launched with Guests Sunil Darshan, Rumy Jaffery
Music director and filmmaker Rashid Khan’s latest music video, *”Kya Thi Khabar”*, was launched with great fanfare at the Country Club in Mumbai. Presented by Ramsha Records, the song features music by Rashid Khan, vocals by Raj Burman and Ishita Vishwakarma, lyrics by Waseem Rajupuri, and is produced by ARK Chaudhary. The video stars Tarun Namdev and Ankita Thakur.
The event was graced by prominent personalities including producer-director Sunil Darshan, writer-director Rumi Jafri, Dr. Abdul Razzaq (Baba Chaudhary), chief guest Dr. Khalid Khan (CMD, Pradeep Parivahan Limited), producer Shiv Kumar, Dilshad Khan (Editor Mumbai Halchal) and Aslam Hasan (IRS Commissioner, Customs). Special guest Zeeshan Haider and publicity designer Gyanchand Devpati were also in attendance. The video was screened during the event and received an enthusiastic response.
Rashid Khan expressed his appreciation for the support and shared that the song, beautifully sung by Raj Burman and Ishita Vishwakarma, was filmed against the scenic backdrop of Kashmir. He thanked Sunil Darshan, Rumi Jafri, and all the guests who attended the launch.
Sunil Darshan praised Rashid Khan’s music and direction, calling the song excellent and extending his congratulations to the entire team. Rumi Jafri also appreciated the track. Singer Raj Burman thanked Rashid Khan for the opportunity, expressing his gratitude for being part of such a melodious composition and highlighting the significance of having industry veterans like Darshan and Jafri at the launch. He believes the song will resonate deeply with listeners.
 
 
 
 


