आजमगढ के हाई स्कूल के छात्र आदित्य वर्मा ने 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय को टॉप किया
रिपोर्ट:जयप्रकाश श्रीवास्तव
मेहनगर, आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम आ चुके हैं जिस तरह से परीक्षा बहुत ही कडाई के साथ ली गई थी उसके अनुसार बच्चों ने मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त किए यह देख उनके अभिभावकों व अध्यापकों मे भी खुशी की लहर दौड़ गई। इसी के तहत आर के पब्लिक स्कूल कटहन सिंहपुर आजमगढ के हाई स्कूल के छात्र आदित्य वर्मा ने 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय को टॉप किया। यह सुनकर के आदित्य के पिता श्याम कुमार वर्मा व माता सरिता वर्मा ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि हमारे बच्चे ने जिस प्रकार से कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई की थी उसी का यह परिणाम है और उसके साथ ही साथ अध्यापकों ने बच्चों को मेहनत के साथ अच्छी शिक्षा प्रदान की जिसका यह परिणाम है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश कुमार सिंह व प्रधानाचार्य जय प्रकाश श्रीवास्तव व शैलेंद्र प्रसाद ने बच्चों व अध्यापकों को ढेर सारी बधाइयां दी।