आजमगढ़ जिले के बरदह थानाध्यक्ष के द्वारा मुकदमे में वांछित वारंटी के घर 82 की कार्रवाई की गई नोटिस चस्पा कर मुनारी कराई गई

रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जहां वांछित वारंटी के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में क्षेत्राधिकार लालगंज मनोज रघुवंशी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बरदह विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमरनाथ पांडे द्वारा क्षेत्र के खमहौली गांव में मुकदमा अपराध संख्या 315 /2023 , धारा 363 ,366 ,376, आईपीसी एससी एसटी मुकदमे में वांछित चल रहे चंद्रेश उर्फ पुदीन पुत्र राम सुरेश उर्फ खंझारी के घर पर पहुंच कर न्यायालय के आदेश पर 82 की कार्रवाई की और गांव में मुनादी भी पुलिस द्वारा कराई गई घर पर नोटिस चस्पा करने के बाद परिजनों को निर्देशित किया गया जितना जल्दी हो मुकदमे में हाजिर हो अन्यथा न्यायालय केt आदेश पर 83 की कार्रवाई संपत्ति जप्ती की की जाएगी थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया मुकदमे में काफी दिनों से वांछित चल रहा है पुलिस काफी तलाश कर रही है नहीं मिलने पर न्यायालय द्वारा 82 की कार्रवाई की गई है। और समय दिया गया है समय पर हाजिर नहीं होता है तो इसके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी


