आजमगढ़:अपराधियों की खैर नहीं सच्चाइयों से बैर नहीं पीस कमेटी की बैठक में कोतवाल का रहा फैसला
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील क्षेत्रके महाराजगंज थाना प्रांगड़ में रविवार को रमजान और होली को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखना के लिए पीस कमेटी का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्रके दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिया।इस मौके पर महाराजगंज कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा क्षेत्रीय जनता से समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा वार्तालाप के दौरान कहां कि हमको सच्चाइयों से कोई बैर नहीं है लेकिन नफरत फैलाने वाले अपराधियों की खैर् नहीं है हम नहीं चाहते हैँ कि होली या रमजान के पावन पर्व पर किसी ब्यक्ति द्वारा कोई अप्रिय घटना घटाई जाय ।
इस मौके पर क्षेत्रीय जनता ने भी कोतवाल का सम्मान करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि चाहे दशहरा हो या दीपावली ईद हो या बकरा ईद हम सभी संप्रदाय के लोगएक दूसरे के त्यौहार को मिलकर मनाते चले आए हैं और भविष्य में भी मानते रहेंगे इस मौके पर महाप्रधान विशाल सेठ ग्राम प्रधान महरुपुर ग्राम प्रधान जमीरपुर संजय सोनकर भाजपा मंडल अध्यक्ष महाराजगंजअजमल अंसारी गिरीश पाठक राजेश कुमार साहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।