यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बलिया पुलिस तैयार,नकल माफियाओं के खिलाफ पोस्टर जारी,प्रशासन सख्त
रिपोर्ट:रवि राय
भीमपुरा/बलिया:आगामी 22 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को सकुशल व शुचिता पूर्ण संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन काफी अलर्ट मुड़ पर दिख रहा है जिससे शिक्षा माफियाओ के हौसले पस्त दिख रहे हैं। लेकिन भीमपुरा, नगरा क्षैत्र पहले से नकल के लिए बदनाम व संदिग्ध होने के चलते इन क्षेत्रों में सरकारी तंत्र अपनी पुरी मशीनरी को लगा दिया ताकि कहीं से भी कोई नकल की शिकयत न आए।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देव रंजन द्वारा शिक्षा माफियाओ के खिलाफ पोस्टर जारी करते हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों पर पोस्टर चास्प करते हुए परीक्षार्थियों को सचेत किया है कि आप किसी शिक्षामाफिया, दलाल या अन्य के चक्कर में ना पड़े अपने पर स्वयं विश्वास कर परीक्षा दें। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जो लोग दलालों और शिक्षा माफियाओं की सही सूचना पुलिस को देंगे उन्हें पांच हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा और उनके नाम पता को गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में भीमपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र में चौबीस परीक्षा केंद्र बनाए गए है जहा 24 पुलिस की तैनाती कर दी गई है। जो स्ट्रांग रूम से लेकर विद्यालय की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। और इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम को देगे। वही बैठक कर फोटो स्टेट की दूकानों परीक्षा के समय बंद रखने की सख्त हिदायत दी गई हैं।पुलिस क्षेत्र के शिक्षा माफियाओं को चिन्हित करने में जुट गई है।